मौके के मुआयना के बाद सत्येंद्र जैन ने ट्विट करते हुए लिखा है कि, करोल बाग के होटल में आग लगी है, अब तक 17 लोग इसमें जुलझ चुके हैं, तो वहीं 2 लोग घायल हुए. मजिस्ट्रेट जांच के लिए आदेश दिए जा चुके हैं.......
करोल बाग आग हादसा: स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश, शीला दीक्षित का कार्यक्रम रद्द - अर्पित होटल
नई दिल्ली: करोल बाग स्थित अर्पित होटल में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई. बता दें कि जब आग लगी तब होटल के 65 कमरों में 150 लोग सो रहे थे. इस बीच अभी तक 17 लोगों की मौत होने की खरब है, जबकि 2 लोग घाटल है. बता दें कि आग की सूचना मिलते ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मौके पर जहां मुआयना करने गए, तो वहीं दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री
वहीं दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शिला दीक्षित ने ट्वीट कर दुख: जाताया है.
गौरतलब हो कि आग होटल के टॉप फ्लोर पर लगी थी. बता दें कि ये अर्पित होटल मेट्रो की पिलर नंबर 90 के पास है. करीब 2 घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.