दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कुलभूषण की फांसी पर रोक: ETV भारत से बोले संजय सिंह- भारत सरकार को बधाई - pakistan

कुलभूषण जाधव मामले में बुधवार को भारत सरकार को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई. अंतरराष्ट्रीय अदालत ने कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर रोक को बरकरार रखा. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भारत सरकार के प्रयासों की सराहना की है.

कुलभूषण जाधव मामले में बातचीत करते संजय सिंह

By

Published : Jul 17, 2019, 9:55 PM IST

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (ICJ) ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से जुड़े मामले में अपना फैसला सुना दिया है. अदालत ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगाई है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत में संजय सिंह ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा फैसला है और यह कहीं न कहीं न्याय की जीत है. मैं इसके लिए भारत सरकार को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने इतनी लंबी लड़ाई लड़ी और मजबूती से पैरवी की.

कुलभूषण जाधव मामले में बातचीत करते संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि अब जरूरत इस बात की है कि पाकिस्तान पर ऐसा दबाव बनाया जाए, ताकि इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में जो न्याय मिला है, वह लागू हो सके और आगे चलकर कुलभूषण जाधव की रिहाई हो सके.

संजय सिंह ने यह भी कहा कि यह कुलभूषण जाधव के परिवार के लिए सबसे बड़ी जीत है. जिनकी इतने दिनों से सांसे अटकी हुई थी कि कहीं कुलभूषण जाधव को फांसी पर न चढ़ा दिया जाए. साथ ही यह देश के लोगों के लिए भी राहत की बात है, जो इस मामले को लेकर काफी चिंता में थे, क्योंकि सालों से यह मामला चल रहा था और लोगों को पता नहीं था कि कुलभूषण जाधव की जान भी बच पाएगी या नहीं.

इसे मामले में भारत सरकार के प्रयासों को लेकर सवाल करने पर संजय सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से मैं भारत सरकार के प्रयासों की सराहना करता हूं. भारत सरकार ने इसमें कामयाबी हासिल की है और कुलभूषण जाधव की वापसी के लिए रास्ता बनाने में कामयाब हुई है.

अंतरराष्ट्रीय अदालत से कुलभूषण जाधव मामले में भारत को एक बड़ी जीत तो मिल गई, लेकिन अब देखना यह होगा कि कब तक कुलभूषण जाधव की रिहाई हो पाती है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details