नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने एक बार फिर सैनिटाइजेशन का कार्य तेज कर दिया है. इसी कड़ी में आज अजमेरी गेट वार्ड से आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद राकेश कुमार ने आज अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बग़ीची तनसुख राय, फ़सिल रोड, अजमेरी गेट, गली आर्य समाज, वाल्मीकि मंदिर, गाड़ी कटरा, गली हरी शंकर, तुर्कमान गेट, हज मंजिल कला मस्जिद, बड़ी मस्जिद आदि में सैनिटाइजेशन कराया.
अजमेरी गेट वार्ड में शुरू हुआ सैनिटाइजेशन ये भी पढ़ें-सुनिश्चित हो हर दिन कम से कम 700 टन ऑक्सीजन की सप्लाईः मनीष सिसोदिया
अजमेरी गेट वार्ड में शुरू हुआ सैनिटाइजेशन का काम
निगम पार्षद राकेश कुमार ने कहा कि इस बार कोरोना बहुत ही भयानक रूप लेकर आया है. हजारों लोग रोजाना इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं और सैकड़ों लोग मर रहे हैं. ऐसे समय में हमें बहुत सतर्कता बरतने की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि एमसीडी ने कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए सैनिटाइजेशन का कार्य फिर से शुरू किया है. हम हर गली मुहल्ले को सैनिटाइज करेंगे और लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं कि वो घरों में रहें और साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें.