दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बल्लीमारान: लाल दरवाजा और गली चाबुक सवार में कराया गया सैनिटाइजेशन - सैनिटाइजेशन

लॉकडाउन के दूसरे चरण में भी नगर निगम की ओर से क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन कराने का कार्य जारी है. इस कड़ी में बल्लीमारान एमसीडी वार्ड के लाल दरवाजा, सिरकी वालान और गली चाबुक सवार में सैनिटाइजेशन कराया गया.

sanitization in ballimaran
सैनिटाइजेशन जारी

By

Published : Apr 18, 2020, 12:41 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दूसरे चरण में भी नगर निगम की ओर से कई क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन कराने का कार्य जारी है. इसी कड़ी में बल्लीमारान एमसीडी वार्ड के लाल दरवाजा, सिरकी वालान और गली चाबुक सवार में सैनिटाइजेशन कराया गया.

बल्लीमारान में सैनिटाइजेशन की गई

बल्लीमारान में किया गया सैनिटाइजेशन

इस मौके पर स्थानीय निगम पार्षद मोहम्मद सादिक उपस्थित थे. उनके साथ मलेरिया कमर्चारी गलियों को सैनिटाइजेशन कर रहे थे. बल्लीमारान विधानसभा के विधायक इमरान हुसैन हैं और उनके भाई मोहम्मद सादित निगम पार्षद हैं. दोनों की ओर से क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details