नई दिल्लीः राजधानी में हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए दिल्ली नगर निगम के साथ रिपब्लिक ऑफ रवांडा ने राष्ट्रमंडल दिवस के उपलक्ष्य पर सेंट्रल दिल्ली में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया है. रवांडा गणराज्य के पास वर्तमान में राष्ट्रमंडल संगठन की अध्यक्षता है. 13 मार्च 2023 को दिल्ली स्थित रवांडा उच्चायोग ने दिल्ली नगर निगम के मध्य क्षेत्र एवं ग्रामालय नामक गैर सरकारी संगठन के साथ मिलकर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है.
यह कार्यक्रम दिल्ली नगर निगम के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित विद्यालय में 13 मार्च सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे के बीच किया जाएगा. इसमें सभी 50 राष्ट्रमंडल देशों के प्रतिनिधि सहित विद्यालय के छात्र एवं आरडब्ल्यूए/एमटीए के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे. कार्यक्रम का थीम हरित विश्व, हरित राष्ट्रमंडल, हरित भारत है. इस हरित अभियान के माध्यम से स्वच्छ दिल्ली हरित दिल्ली अभियान को भी बल मिलेगा.
दिल्ली नगर निगम के विद्यालय में आयोजित होने जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम के माध्यम से छात्र पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनेंगे और उनके अंदर वृक्षों एवं जंगलों को संरक्षित करने के प्रति चेतना का निर्माण होगा तथा वे अधिक से अधिक पौधा लगाने के प्रति जागरूक होंगे. इस आयोजन के माध्यम से छात्रों में अच्छी हरित आदतों का निर्माण करने में मदद मिलेगी, जिससे वो भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बनने में सक्षम होंगे. साथ ही उनमें प्रकृति के साथ बेहतर तालमेल बना कर रहने संबंधी मूल्यों का विकास होगा.