नई दिल्ली:दरियागंज के अंसारी रोड पर फेडरेशन ऑफ दरियागंज आरडब्ल्यूए ने शनिवार को सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण और अपराध को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. दरियागंज अंसारी रोड के आरडब्लूए का कहना है कि यहां पर काफी समय से अपराध बढ़ते जा रहा है. इसके साथ-साथ फुटपाथ पर अतिक्रमण की एक बहुत बड़ी समस्या भी यहां पर है. यहां से लोगों का निकलना भी मुश्किल होता जा रहा है. लगातार कई बार शासन और प्रशासन को इस बारे में अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और मजबूरन हमें विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है.
सीनियर सिटीजन व महिलाओं का कहना है कि जब हम बाहर निकलते हैं तो डर लगता है. पटरी पर चलने की जगह नहीं मिलती. आए दिन स्नैचिंग की घटना होती हैं. यहां पर अवैध रेहड़ी-पटरी वालों ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है. निगम प्रशासन को कई बार इस बारे में अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, कई बार पुलिस को भी इस बारे में शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. इसलिए हमें अब सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें:बुराड़ीः समस्याओं को लेकर आरडब्लूए और स्थानीय लोगों ने विधायक आवास पर किया प्रदर्शन