दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीवर लीकेज की समस्या को लेकर दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष से मिले आरडब्ल्यूए के प्रधान - सीवर लीकेज की समस्या

दिल्ली के द्वारका सेल्टर-3 स्थित मधु विहार वार्ड में पानी लीकेज की समस्या को लेकर मधु विहार के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती से मिले. सोमनाथ भारती ने अधिकारियों को तत्काल पानी लीकेज को ठीक करने का निर्देश दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 2, 2023, 1:53 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड पानी की बर्बादी को रोकने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. बावजूद अधिकारी पानी के लीकेज की जानकारी होने के बाद भी इसे ठीक करवाना जरूरी नहीं समझते, मामला द्वारका सेल्टर-3 स्थित मधु विहार वार्ड का है, जहां दाता नगर वेलफेयर एसोसिएशन मधु विहार के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने मुख्य पाइप लाइन लीकेज की शिकायत महीनों पहले से दिल्ली जल बोर्ड को देते आ रहे हैं, लेकिन जल बोर्ड इसे ठीक करने के बजाए उनकी शिकायत को ही झूठा बता रही है.

पानी लीकेज की तस्वीरों को दिखाने के बाद भी अधिकारी समस्या का निदान नहीं कर रहे हैं. जिसे देखते मधु विहार आरडब्लूए के प्रधान और महासचिव, दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती से मिले. जिन्होंने लंबे समय से चली आ रही समस्या की जानकारी मिलते ही अधिकारियों को तत्काल इसे ठीक करने का निर्देश दिया है. इस दौरान सोमनाथ भारती ने कहा कि मधु विहार की तरह आरडब्लूए सभी जगह अगर एक्टिव हो जाए तो कोई समस्या ही उत्पन्न न हो. इस मौके पर प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी व महासचिव जगदीश नैनवाल ने सोमनाथ भारती को उनकी समस्याओं से जुड़े मुद्दे पर एक ज्ञापन भी सौंपा.

सोलंकी ने बताया कि मधु विहार बस स्टैंड के नजदीक द्वारका कमांड टैंक नंबर दो है. उन्होंने बताया कि इस कमांड से द्वारका, पालम, जनकपुरी व एयरपोर्ट के इलाकों में पेयजल की आपूर्ति की जाती है. उन्होंने कहा कि कमांड टैंक नंबर दो के दूसरे गेट के ठीक सामने मुख्य पाइप लाइन कई महीनों से लीकेज है. इस लीकेज के कारण लाखों लीटर पीने का पानी बह रहा है. दिल्ली जल बोर्ड को इस बाबत कई बार शिकायत की गई, लेकिन इस समस्या का समाधान अभी तक नहीं किया गया है. सोलंकी ने सोमनाथ भारती को बताया कि मधु विहार में अव्यवस्थित तरीके से डाले गए सीवर के मेन होल के अंदर से पूरी जमीन में पानी का रिसाव हो रहा है जिनकी मरम्मत कराई जाए.

ये भी पढ़ें :पालम नाले में गिर रहा सीवर का पानी, द्वारका व मधु विहार के लोग परेशान

उनका कहना है कि मधु विहार स्थित ए ब्लॉक गली नंबर 2 में जमीन के अंदर से पेयजल लीक होकर सीवर में बह रहा है. रोजाना लाखों लीटर पानी बर्बादी हो जाती है. इसके साथ ही उपाध्यक्ष को बताया कि मधु विहार में 2 वर्ष पूर्व सीवर डाले गए थे, जो कि सही तरीके से नहीं डाले गए. उसके उपरांत विधायक भावना गौड़ जी एवं दिल्ली जल बोर्ड के चीफ के साथ मिलकर डीप सीवर के लिए रिक्वेस्ट की. हमारी मांग को मानते हुए डीप सीवर पास किया गया. परंतु पिछले 4 महीने से डीप सीवर का काम बंद पड़ा है. इन समस्याओं को सुनकर दिल्ली जल बोर्ड उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती आश्वासन दिया कि इसे जल्द से जल्द ठीक करवा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :मोती नगर में बस स्टॉप पर सीवर ओवरफ्लो, लोगों को हो रही परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details