नई दिल्ली/गाजियाबाद:लोग अक्सर घरों में तोता, गौरैया आदि पालना बेहद पसंद करते हैं. लोग भूल जाते हैं कि पक्षियों को घर में पालने के नियम हैं. अगर नियम को नजर अंदाज कर घर में पक्षियों को पालते हैं तो कार्यवाही हो सकती है. पक्षियों को घर में पालने के नियम है और वह कौन से पक्षी हैं, जिनको घर में पाल सकते हैं? इसी को लेकर ईटीवी भारत ने वन विभाग के डिस्टिक फॉरेस्ट ऑफिसर मनीष सिंह से बातचीत की.
देशी पक्षियों का पालन प्रतिबंधित: डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि जो भी पक्षी हम घर के आसपास देखते हैं, उन सभी पक्षियों को घर में पालना प्रतिबंधित है. कुछ ऐसे पक्षी हैं, जिन्हें विदेशी पक्षी कहा जाता है. केवल विदेशी पक्षियों को घर में पालना प्रतिबंधित नहीं है. अगर कोई भी व्यक्ति घर में कोई पक्षी पालना चाहता है तो सबसे पहले उस पक्षी को वन विभाग से दिखा लें, जिससे क्लियर हो सके कि जो पक्षी आप घर में पालने जा रहे हैं वह विदेशी पक्षी है.
ये है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस:विदेशी पक्षियों को घर में पालने के लिए बाकायदा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस है. उसके लिए सबसे पहले फॉर्म भरकर वन विभाग को देना होता है. विभाग द्वारा जांच की जाती है कि कहीं पक्षी प्रतिबंधित तो नहीं है. यदि पक्षी प्रतिबंधित नहीं होता है तो वन विभाग उसका रजिस्ट्रेशन करता है. पक्षियों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए फिलहाल किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है. बाजार में आसानी से मिलने वाला लव बर्ड्स नामक पक्षी को पालना प्रतिबंधित नहीं है.