नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वैरिंएंट JN.1 का पहला मामला सामने आया है. जांच के लिए भेजे गए तीन सैंपल में से एक में जेएन.1 और बाकी दो ओमिक्रॉन वायरस है. नए वैरिएंट की दस्तक के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है और यह केवल हल्की बीमारी का कारण है. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा, "जेएन.1 ओमिक्रॉन का एक उप-संस्करण है और एक हल्का संक्रमण है. यह दक्षिण भारत में फैल रहा है. घबराने की कोई जरूरत नहीं है."
दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की पहचान के लिए आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच शुरू कर दी गई है. भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में ढाई सौ से 400 तक आरटीपीसीआर टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं. कल जितने टेस्ट हुए थे, उनमें से कोरोना के दो नए मामले पाए गए हैं. फिलहाल कोरोना के चार-पांच मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. हालांकि, अभी तक किसी भी मरीज के कोरोना से मरने की खबर नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैंने स्वास्थ्य सचिव को एक नोट भेजा है. इसमें मैंने उनसे कहा है कि कोरोना के नए मरीजों की जो गिनती है वह रोज भेजें. साथ ही कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग कराकर मुझे डेली रिपोर्ट भेजें.