दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

RTI एक्टिविस्ट का आरोप, मौत के आंकड़े छिपा रही दिल्ली सरकार

RTI एक्टिविस्ट शाहिद गंगोही ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ विभाग पर COVID 19 के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है. साथ ही इस मामले की जांच सेंट्रल विजिलेंस कमीशन से कराने की मांग की है.

RTI activist shahid gangohi accuses delhi government of hiding corona figures
RTI एक्टिविस्ट शाहिद गंगोही

By

Published : May 10, 2020, 8:04 PM IST

नई दिल्लीःविपक्ष के साथ-साथRTI एक्टिविस्ट शाहिद गंगोही ने भी दिल्ली सरकार पर कोरोना के मामले छिपाने का आरोप लगाया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के अनुसार अब तक दिल्ली में COVID 19 से 68 लोगों की मौत हुई है. जबकि दिल्ली गेट कब्रिस्तान में जुमे तक 84 ऐसे लोगों को दफन किया जा चुका है, सभी कोरोना संक्रमित थे.

RTI एक्टिविस्ट ने दिल्ली सरकार पर कोरोना के आंकड़े छिपाने का लगाया आरोप

उन्होंने कहा कि यही नहीं निगम बोध श्मशान घाट में अब तक 153 ऐसे लोगों का अंतिम संस्कार हुआ है जो कोरोना पॉजिटिव थे. इसके साथ एक अन्य श्मशान घाट में 72 लोगों का अंतिम संस्कार हुआ है.

कुल मिलाकर ये संख्या 314 हो रही है. जबकि दिल्ली सरकार सिर्फ 68 मौत दिखा रही है. शाहिद गंगोही ने कहा कि ये एक बड़ा झोल है जिसकी जांच होनी चाहिए.

उन्होंने कहा है कि इस सिलसिले में हमने दिल्ली सरकार के स्वास्थ विभाग की ओर से बनाई गई 4 सदस्यों की मीडिया सेल को भी शिकायत की है. लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. इसलिए मामले की जांच सेंट्रल विजिलेंस कमीशन द्वारा की जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details