नई दिल्ली:भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प के कारण देशभर में चीनी सामान के बहिष्कार करने की लिए आवाज उठ रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को मिंटू रोड पर चीन के जरिए भारत की भूमि पर अतिक्रमण और भारतीय सैनिकों की निर्मम हत्या के प्रति रोष प्रकट करते हुए चीन का झंडा और राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आरपीआई(ए) ने फूंका पुतला चीनी उत्पादों का हो बहिष्कार
इस अवसर पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष मिर्ज़ा मेहताब बैग ने कहा कि भारत शांति चाहता है. लेकिन इसको देश की कमज़ोरी नहीं समझना चाहिए. संकट की इस घड़ी में देश की अस्मिता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए देश का हर नागरिक एक जुट है. मिर्ज़ा मेहताब ने देशवासियों से आव्हान किया कि वह चीनी उत्पादों का बहिष्कार करें और अपना विरोध दर्ज कराएं.
इस मौके पर आरपीआई(ए) के कायर्कताओं ने लोगों से चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने का आग्रह किया है. वहीं देश के अलग-अलग राज्यों में चीनी सामान का बहिष्कार करने की कवायद अब तेज हो गई है.