नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को आरपीएफ का एक जवान महिला के लिए नया जीवन लेकर आया. आरपीएफ के एक एएसआई ने ट्रेन से फिसली महिला की जान बचाकर उसे नया जीवन दिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज काफी वायरल हो रहा है. ट्रेन से जिन बुजुर्ग महिला का पैर फिसला उनकी उम्र लगभग 55 साल है.
ट्रेन के बीच आने से बचाया: वायरल सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह आरपीएफ एएसआई चन्द्रकान्त ने अपनी जान पर खेलकर महिला यात्री को ट्रेन के नीचे आने से बचाया. जानकारी के अनुसार पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 16 पर 3 अक्टूबर की रात 9:47 बजे ट्रेन नम्बर-13484 फरक्का एक्सप्रेस आई. निर्धारित ठहराव के बाद अपने गंतव्य स्टेशन के लिए जैसे ही प्लेटफार्म से खुली तो एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगी. तभी उनका पैर फिसल गया जिससे महिला ट्रेन ओर प्लेटफार्म के बीच मे जाने लगी. यह देख एएसआई चन्द्रकान्त ने दौड़कर ट्रेन के साथ घिसटते हुए महिला को पकड़कर उसे ट्रेन ओर प्लेटफार्म के बीच जाने से बचा लिया.