नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में गणपति प्रतिमा विजर्सन को लेकर विशेष तैयारी की गई है. छोटा हरिद्वार (मुरादनगर) में मूर्ति विसर्जन के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं, जिसे लेकर 26 सितंबर की रात आठ बजे से 29 सितंबर तक मुरादनगर गंगनहर की ओर मालवाहक वाहन और बसों को जाने की अनुमति नहीं रहेगी.
सुरक्षा और सुगम यातायात के लिए रुटडायवर्ट:एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि "मुरादनगर में मूर्ति विसर्जन के लिए लोकल लोगों के साथ ही दिल्ली और हरियाणा से भी लोग आते है. ऐसे में गाजियाबाद से मेरठ जाने वाले एनएच-34 (पूर्व में एनएच 58) पर मूर्ति विसर्जन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी. सुरक्षा और सुगम यातायात के लिए इस मार्ग पर मालवाहक वाहनों और बसों के नहीं आने जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को गंतव्य तक भेजने के लिए वैकल्पिक मार्गों का रूट निर्धारित किया गया है." एडीसीपी ने कहा "दिल्ली के सीमापुरी और भोपुरा बॉर्डर से ही मालवाहक वाहनों और बसों को गाजियाबाद में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. यह सभी वहां गाजीपुर बॉर्डर होते हुए गंतव्य तक जाएंगे."
रूट बदलने से बढ़ जाएगा बस का किराया :गाजियाबाद-मेरठ रोड से मेरठ जाने वाली बसों में किराया कम है. मेरठ जाने वाली बसों को अब दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से गंतव्य तक जाना होगा. यहां पर दूरी बढ़ जाएगी. इसके साथ ही टोल भी चुकाना होगा. यूपीएसआरटीसी के अधिकारियों के मुताबिक डायवर्सन के कारण किराया बढ़ जाएगा.
यह रहेगा नया प्लान
- मेरठ की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी मध्यम व हल्के मालवाहक और बसें आदि मेरठ स्थित मोहद्दीनपुर से एनएच-34 से मोदीनगर, मुरादनगर गंगनहर की ओर नहीं आ सकेंगे. उपरोक्त सभी वाहन मोहद्दीनपुर से हापुड होकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 का प्रयोग कर गंतव्य तक जाएंगे.
- मेरठ (ज्ञानी बार्डर) की ओर से गंगनहर रोड से होकर मुरादनगर गंगनहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के माल वाहक वाहन तथा बस आदि मुरादनगर गंगनहर की ओर नहीं आ सकेंगे. उपरोक्त सभी वाहन मेरठ स्थित जानी बॉर्डर से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर अपने गंतव्य तक जाएंगे.
- गाजियाबाद के एएलटी चौराहा पुल से मुरादनगर की ओर सभी प्रकार के भारी मालवाहक वाहक तथा बस आदि मुरादनगर की ओर नहीं जा सकेंगे. सभी वाहन एएलटी चौराहा से हापुड चुंगी होकर आत्माराम स्टील से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे.
- मालवाहक तथा बस आदि वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल का प्रयोग कर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे होते हुए भी गंतव्य तक जा सकते हैं. इससे उन्हें जाम में नहीं फंसना पड़ेगा.
- हापुड से भोजपुर होकर मोदीनगर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के मुरादनगर की ओर सभी प्रकार के सभी मालवाहक वाहन व बस मोदीनगर की ओर नहीं जा सकेंगे. वाहन भोजपुर स्थित दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे इंटरचेंज से दिल्ली मेरठ का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे.
- यदि कोई भी मालवाहक वाहन बस आदि गाजियाबाद से मुरादनगर की ओर यदि आ जाता है तो उसको मुरादनगर स्थित ऑर्डीनेन्स फैक्ट्री से वापस कर दिया जायेगा.
- सीमापुरी अप्सरा बॉर्डर से सभी प्रकार के मालवाहक वाहन बस आदि मोहननगर/गाजियाबाद की ओर नहीं आ सकेंगे. उपरोक्त वाहन सीमापुरी चैक पोस्ट दिल्ली से होकर रोड संख्या: 56 चौधरी चरण सिंह मार्ग का प्रयोग कर गाजीपुर मुर्गा मण्डी से यूपी गेट होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 का प्रयोग कर गंतव्य तक जाना होगा.
- तुलसी निकेतन भोपुरा बॉर्डर से मालवाहक वाहन बस आदि गाजियाबाद की ओर नहीं जा सकेंगे. वाहन गगन रेडलाइट जेल रोड से होकर रोड संख्या 56 चौधरी चरण सिंह मार्ग का प्रयोग कर गाजीपुर मुर्गा मण्डी से यूपी गेट होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जायेंगे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के संगम विहार इलाके में सड़कों की हालत खस्ता, हादसे को दे रहे न्यौता
यह भी पढ़ें-Delhi Road Accident: मंगोलपुरी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार अर्टिगा ने एक साथ कई गाड़ियों को मारी टक्कर