नई दिल्ली:राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक ट्वीट के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मानहानि के मामले में सुनवाई टाल दी है. कोर्ट अब इस मामले पर 13 दिसंबर को सुनवाई करेगा.
याचिकाकर्ता और बीजेपी नेता राजेश कुमार के वकील ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल के खिलाफ जारी समन को सेशंस कोर्ट में चुनौती दी गई है. सेशंस कोर्ट ने समन जारी करने के आदेश पर रोक लगा दी है.
1 अगस्त को जारी किया था समन
16 मई को राजेश कुमार ने अपना बयान दर्ज कराया था. उन्होंने कहा था कि केजरीवाल के ट्वीट की वजह से हमें शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है. इस ट्वीट के जरिए केजरीवाल ने बीजेपी की छवि खराब करने की कोशिश की है.