दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Roshanara club sealed: रोशनआरा क्लब सील, सदस्यों ने कहा- क्लब के लिए खटखटाएंगे हाईकोर्ट का दरवाजा - sabji mandi area

डीडीए ने दिल्ली के सब्जी मंडी मार्केट स्थित रोशनआरा क्लब शुक्रवार सुबह सील कर दिया. इसे लेकर क्लब के सदस्य काफी मायूस हैं और इसके लिए कानून का दरवाजा खटखटाने की बात कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 29, 2023, 9:20 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने शुक्रवार को रोशनआरा क्लब सील कर दिया. बताया जा रहा है कि क्लब की लीज खत्म हो गई है. इससे जुड़े लोगों ने बताया कि यह उनके लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. वर्षों से क्लब से जुड़े लोगों ने बताया कि यह उनके घर परिवार और दोस्तों से एक दूसरे से मिलने के लिए सबसे बेहतर जगह थी. लोगों ने कहा कि सोमवार को हाईकोर्ट में इस बारे में एक पिटीशन फाइल की जाएगी.

लोगों का यादों का बसेरा क्लब : क्लब दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में स्थित है. क्लब 100 साल पुराना है, जिसकी स्थापना अंग्रेजों ने की थी. रोशनआरा क्लब के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रोहिन खन्ना ने बताया कि इस क्लब से उनकी बहुत सी यादें जुड़ी हुई है. परिवार के साथ और दोस्तों के साथ क्लब का अनुभव बहुत अच्छा है. यहां पर कई लोग क्रिकेट खेलते थे. इस क्लब में लोगों को स्वच्छ वातावरण के साथ ही खेलकूद का अच्छा माहौल मिलता था. यह क्लब बंद हो जाने के कारण अचानक उन्हें ऐसा लग रहा है कि उन्होंने जिंदगी की बहुत बड़ी और महत्वपूर्ण चीज खो गई है.

उन्होंने बताया कि उन्हें क्रिकेट खेलने का शौक था और यह शौक उन्हें इसी क्लब में पूरा करने का मौका मिला. यहां उन्हें शर्मिला टैगोर, चेतन चौहान, गौतम गंभीर और विराट कोहली जैसे लोगों से मिलने का मौका मिला. इस रोशनआरा क्लब को क्रिकेट के लिए मील का पत्थर भी कहा जाता है. मौजूद लोगों ने आज के दिन को क्रिकेट के लिए काला दिन बताया.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में अंग्रेजों का बनाया रोशनारा क्लब सील, BCCI की स्थापना से लेकर भारत के पहले प्रैक्टिस मैच का गवाह है क्लब

क्लब के लिए लड़ेंगे लड़ाई : जूनियर जॉइंट सेक्रेटरी अखिल सिंघल ने बताया कि यहां पर सीबुल्स और गांधी फिल्मों को शूटिंग हुई थी जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते थे. अखिल ने बताया कि जब तक क्लब के जिंदा रहने की उम्मीद है तब तक हम लोग कानूनी लड़ाई लड़ते रहेंगे. सेक्रेटी जसवीर सिंह नंदा ने बताया कि वह करीब 40 साल से क्लब मेंबर हैं लेकिन पहली बार ऐसी स्थिति आई है.

उन्होंने एलजी को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने के अपील की है. वहीं इस बीच रोशनआरा क्लब के सदस्यों को होने वाली असुविधा के लिए सदस्यों ने एक मैसेज करी किया है जिसमें कहा गया है कि सभी सदस्य धैर्य रखें.

ये भी पढ़ें:DDA Bulldozer: आरके पुरम के नानक पूरा में झुग्गियों पर चला डीडीए का बुलडोजर, लोगों ने उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details