नई दिल्ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने शुक्रवार को रोशनआरा क्लब सील कर दिया. बताया जा रहा है कि क्लब की लीज खत्म हो गई है. इससे जुड़े लोगों ने बताया कि यह उनके लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. वर्षों से क्लब से जुड़े लोगों ने बताया कि यह उनके घर परिवार और दोस्तों से एक दूसरे से मिलने के लिए सबसे बेहतर जगह थी. लोगों ने कहा कि सोमवार को हाईकोर्ट में इस बारे में एक पिटीशन फाइल की जाएगी.
लोगों का यादों का बसेरा क्लब : क्लब दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में स्थित है. क्लब 100 साल पुराना है, जिसकी स्थापना अंग्रेजों ने की थी. रोशनआरा क्लब के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रोहिन खन्ना ने बताया कि इस क्लब से उनकी बहुत सी यादें जुड़ी हुई है. परिवार के साथ और दोस्तों के साथ क्लब का अनुभव बहुत अच्छा है. यहां पर कई लोग क्रिकेट खेलते थे. इस क्लब में लोगों को स्वच्छ वातावरण के साथ ही खेलकूद का अच्छा माहौल मिलता था. यह क्लब बंद हो जाने के कारण अचानक उन्हें ऐसा लग रहा है कि उन्होंने जिंदगी की बहुत बड़ी और महत्वपूर्ण चीज खो गई है.
उन्होंने बताया कि उन्हें क्रिकेट खेलने का शौक था और यह शौक उन्हें इसी क्लब में पूरा करने का मौका मिला. यहां उन्हें शर्मिला टैगोर, चेतन चौहान, गौतम गंभीर और विराट कोहली जैसे लोगों से मिलने का मौका मिला. इस रोशनआरा क्लब को क्रिकेट के लिए मील का पत्थर भी कहा जाता है. मौजूद लोगों ने आज के दिन को क्रिकेट के लिए काला दिन बताया.