नई दिल्ली:दिल्ली सरकार द्वारा कई पिछड़े इलाकों में लोगों को सीवर, पानी और सड़कों जैसी मूलभूत सुविधाओं को देने का काम किया जा रहा है. इसी क्रम में विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है. विकासपुरी में ढलाई कर सड़क बनाई जा रही है. मौके पर स्थानीय निगम पार्षद और विधायक खुद पहुंच कर सड़क के निर्माण कार्य का जायजा लिया.
निगम पार्षद ने बताया कि इससे पहले यहां पर बारिश के समय में एक से डेढ़ फुट पानी जमा हो जाय करता था, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. वहीं इस सड़क के बन जाने से कई कॉलोनी के लोगों को इसका फायदा मिलेगा. वहीं यहां के विधायक महेंद्र यादव का कहना है कि सभी इलाकों के सीवर, पानी और सड़कों जैसी मूलभूत सुविधाओं पर काम किया जा रहा है, जिससे लोगों को इन सब समस्यों से निजात मिल सके.