दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों पर सख्त हुई डाबड़ी पुलिस

सड़क किनारे अतिक्रमण कर कब्जा करने वालों के खिलाफ द्वारका जिला पुलिस ने अभियान चला रखा है. जाम से निजात दिलाने के लिए डाबरी पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने भी द्वारका क्षेत्र में अतिक्रमण पर जमकर डंडा चलाया.

road encroachment removed by dabri police
सड़क किनारे अतिक्रमण

By

Published : Jul 4, 2020, 3:28 AM IST

Updated : Jul 4, 2020, 10:21 AM IST

नई दिल्लीः द्वारका जिला पुलिस द्वारा अलग-अलग इलाकों में अवैध अतिक्रमण हटवाने के लिए ड्राइव चलाई गई. जिसमें अतिक्रमण हटवाने के साथ-साथ कई वाहन चालकों के चालान भी काटे गए. यह ड्राइव डाबरी इलाके में भी चलाई गई, जिसमें डाबरी पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस के जवान भी शामिल थे.

अतिक्रमण करने वालों पर डाबरी पुलिस सख्त

इस दौरान नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों पर चालान काटे गए और वाहन चालकों को पार्किंग जोन को खाली करने के सख्त निर्देश दिए गए. इसके साथ ही सड़क किनारे फल और सब्जी की दुकान लगाकर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों पर भी सख्त एक्शन लिया गया और उनकी दुकानें ध्वस्त कर दी गईं.

अतिक्रमण हटाने की चलाई गई मुहीम

गौरतलब है कि अनलॉक के बाद से दिल्ली में ट्रैफिक फिर से बढ़ने लगा है. जिसका एक बड़ा कारण सड़क किनारे दुकान लगाकर किया गया अतिक्रमण है. इसलिए डाबरी पुलिस ने मुहीम चलाकर अतिक्रमण हटवाया. जिससे लोग जागरूक रहें और अतिक्रमण करने की कोशिश ना करें.

Last Updated : Jul 4, 2020, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details