नई दिल्लीः द्वारका जिला पुलिस द्वारा अलग-अलग इलाकों में अवैध अतिक्रमण हटवाने के लिए ड्राइव चलाई गई. जिसमें अतिक्रमण हटवाने के साथ-साथ कई वाहन चालकों के चालान भी काटे गए. यह ड्राइव डाबरी इलाके में भी चलाई गई, जिसमें डाबरी पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस के जवान भी शामिल थे.
इस दौरान नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों पर चालान काटे गए और वाहन चालकों को पार्किंग जोन को खाली करने के सख्त निर्देश दिए गए. इसके साथ ही सड़क किनारे फल और सब्जी की दुकान लगाकर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों पर भी सख्त एक्शन लिया गया और उनकी दुकानें ध्वस्त कर दी गईं.