नई दिल्ली:पुरानी दिल्ली के चूड़ी वालान में स्थित करीमिया स्कूल में शनिवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे अंजुमन मुहाफिज औकाफ कॉमे ताजीराने जुफ्त के अध्यक्ष जियाउद्दीन ने शिरकत की.
करीमिया स्कूल के बच्चों ने हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस, देखें वीडियो - गणतंत्र दिवस 2020
पुरानी दिल्ली के चूड़ी वालान में स्थित करीमिया स्कूल में शनिवार को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे अंजुमन मुहाफिज औकाफ कॉमे ताजीराने जुफ्त के अध्यक्ष जियाउद्दीन ने शिरकत की.
इस दौरान स्कूल के प्रधनाचार्य मरगूब आलम ने ध्वजारोहण की रस्म को अदा किया. इस खास मौके पर स्कूल के छात्रों ने देश भक्ति से जुड़े प्रोग्राम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. अशरफ कमाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस और संविधान के विषय पर भी प्रकाश डाला.
इस अवसर पर स्कूल के एजुकेशन समिति के सदस्यों मे मंसूर सिद्दीकी, अशरफ कमाल, शहज़ाद अहमद,राशिद रहमान और मोहम्मद मुस्तकीम भी उपस्थित रहें. साथ ही स्कूली बच्चों ने डांस कार्यक्रम के जरिए सबका मन मोह लिया.