नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में पथरी के ऑपरेशन के दौरान युवक की मौत मामले में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अस्पताल का पंजीकरण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को शालीमार गार्डन स्थित स्पर्श अस्पताल में युवक की पथरी के ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई थी. मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इलाज के दौरान मृतक युवक की किडनी निकाली गई है.
गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर से मिली जानकारी के मुताबिक स्पर्श हॉस्पिटल में एक मरीज की इलाज के दौरान मौत की सूचना मिली. जिसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया. शालीमार गार्डन की पप्पू कॉलोनी निवासी रोहित कि पित्त की थैली और किडनी में पथरी थी. जिसके कारण मृतक युवक का 15 दिन पहले पित्त की थैली का ऑपरेशन अस्पताल में किया गया था.