नई दिल्ली: जी 20 शिखर सम्मेलन की तैयारी को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रविवार को सभी निर्माण साईटों का दौरा किया और तैयारी का जायजा लिया. उपराज्यपाल ने सुबह से लेकर देर शाम तक पालम के एयर फोर्स स्टेशन से लेकर प्रगति मैदान और राजघाट तक का दौरा कर सभी तैयारियां को परखा और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह कार्यक्रम शुरू होने से पहले सभी काम पूरे कर ले.
एक जुलाई से लेकर अब तक यह उपराज्यपाल का 54वां दौरा है. सम्मेलन को लेकर की जा रही तैयारी को उपराज्यपाल खुद मॉनिटर कर रहे हैं. वह एक-एक साइट और इंतजाम का रोजाना ब्योरा ले रहे हैं. रविवार को एलजी ने इंडिया गेट पर सी हेक्सागन, अकबर रोड, तुगलक रोड, कौटिल्य मार्ग, एसपी मार्ग, धौला कुआं और थिम्मया मार्ग का दौरा किया. इस दौरान अधिकारियों ने उपराज्यपाल को तैयारी से अवगत कराया और उन्हें आश्वासन दिया कि सभी इंतजाम जल्द से जल्द पूरे कर दिए जाएंगे.