नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान तीन घटनाएं ऐसी हुई जिससे दिल्ली पुलिस की सांसें अटक गई. हालांकि, इस दौरान भी दिल्ली पुलिस की महीनों से चल रही तैयारी और सतर्कता काम आई. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के अधिकारी हरकत में आए और मौके पर पहुंचे. राहत की बात यह रही कि तीनों ही मामलों में पुलिस को कोई फाउल प्ले नहीं मिला. इसके बाद दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर ऑर्डर दीपेंद्र पाठक ने बताया कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही आम जनता की सुविधा का भी ध्यान रखा जा रहा है.
लाल रंग की उड़ती वस्तु ने उड़ाए होश:जी20 की तैयारी पुलिस महीनों से कर रही थी, ताकि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो. शुक्रवार रात इस तैयारी का असर भी देखने को मिला. पुलिस को जानकारी मिली कि नई दिल्ली के यमुना खादर इलाके में लाल रंग का उपकरण उड़ रहा है और उसमें लाइट ब्लिंक कर रही है. इसके बाद मौके पर तुरंत पुलिस टीम को भेजा गया.
पुलिस ने लाल रंग की लाइट जलती हुई वस्तु को कब्जे में लेकर जांच की तो पता चला कि वह मौसम पूर्वानुमान के लिए उड़ाया जाने वाला यंत्र है. पुलिस ने मौसम विभाग से इसकी पुष्टि भी करवाई. इसके बाद पुलिस ने उसे मौसम विभाग के हवाले कर दिया. गौरतलब है कि पुलिस की एक टीम यमुना खादर के साथ ही राजधानी के ग्रीन बेल्ट और जंगल वाले इलाकों में गश्त कर रही है, जिसमें स्थानीय थाने की पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है.
जी20 के लिए दिल्ली पुलिस महीनों से तैयारी कर रही थी, आज वह मुख्य दिन है. आज से जी 20 शिखर सम्मेलन शुरू हुआ है. दिल्ली पुलिस मुस्तैद है. भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. राजधानी दिल्ली में कांस्टेबल से लेकर सर्वोच्च अधिकारियों तक की तैनाती जी 20 की सुरक्षा के मद्देनजर की गई है. राजधानी दिल्ली पुलिस सतर्कता के अपने सर्वोच्च स्तर का पालन कर रही है ताकि इस आयोजन में किसी भी तरह की बाधा न आ सके.