दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पहाड़गंज मार्केट: व्यापार पर पड़ी किसान आंदोलन की मार, नहीं आ रहे ग्राहक - दिल्ली किसान ट्रैक्टर रैली लाइव अपडेट

कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बाद बड़ी मुश्किल से व्यापार पटरी पर आ रहा था. इसके बाद किसान आंदोलन से फिर से व्यापार चौपट होता हुआ नजर आ रहा है. यही हाल दिल्ली की पहाड़गंज मार्केट का है.

recession due to farmers protest at paharganj market
व्यापार पर पड़ी किसान आंदोलन की मार

By

Published : Jan 27, 2021, 5:25 PM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन खत्म होने और मार्केट खुलने के बाद व्यापार धीरे-धीरे पटरी पर आने लगा था, लेकिन फिर इसी बीच शुरू हुए किसानों के आंदोलन की वजह से व्यापार फिर से चौपट होता हुआ नजर आ रहा है. कुछ ऐसा ही हाल सेंट्रल दिल्ली की पहाड़गंज मार्केट का है.

व्यापार पर पड़ी किसान आंदोलन की मार

बॉर्डर सील होने से कम व्यापार
इस बारे में हमारी टीम से बातचीत करते हुए पहाड़गंज मार्केट में फाइबर ग्लास और प्लास्टिक का कारोबार करने वाले अमन ने बताया कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद मार्केट में धीरे धीरे काम शुरू हुआ और फिर व्यापार की रफ्तार भी जोर पकड़ने लगी, लेकिन इसी बीच किसान आंदोलन शुरू हो गया और दिल्ली के कई बॉर्डर सील कर दिए गए.

नहीं पहुंच पा रहे दूसरे राज्यों से ग्राहक
इस वजह से मार्केट में आने वाले उन ग्राहकों की संख्या पर प्रभाव पड़ा जो दिल्ली से सटे राज्यों से आकर होलसेल में फाइबर ग्लास और प्लास्टिक की खरीददारी करते थे. ऐसे में अब सिर्फ रिटेल पर खरीददारी करने वाले ग्राहक ही मार्केट में आ रहे हैं, जिस वजह से उनके सामान की बिक्री पर काफी फर्क पड़ा है.

ये भी पढ़ें:-ट्रैक्टर परेड हिंसा : अब तक 22 FIR, टिकैत का भी नाम, योगेंद्र के नाम पर संशय

फिलहाल अब देखना यही होगा कि आखिर यह किसान आंदोलन कब खत्म होता है और कब दिल्ली के बॉर्डर फिर से खोले जाते हैं जिससे दिल्ली के बाहर से आने वाले ग्राहक एक बार फिर मार्केट में खरीददारी करने आ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details