नई दिल्ली: चांदनी चौक लोकसभा के अंतर्गत आने वाले 32 नंबर के इस पोलिंग स्टेशन पर मतदान के दिन मॉकपोल में डले वोट हटाए नहीं गए थे जिसके बाद स्क्रूटनी में इस बात की जानकारी सीईओ कार्यालय में दी गई थी. इसकी पूरी रिपोर्ट आगे के फैसले के लिए आयोग को भेजी गई थी.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की पुष्टि
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि आगामी 19 मई को पोलिंग स्टेशन पर एक बार फिर मतदान कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसको लेकर आयोग की ओर से फैसला लिया जा चुका है और हम लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है. मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक ही रहेगा.