नई दिल्लीः सेंट्रल दिल्ली के आनंद पर्वत थाना इलाके में स्थित बलजीत नगर के एक धार्मिक स्थल के प्रमुख पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी सेंट्रल संजय सेन ने बताया कि इसमें 18 सितंबर को ही 376/323/506/509/34 आईपीसी के तहत आनंद पर्वत थाना में एफआईआर दर्ज किया जा चुका है.
मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि वह बलजीत नगर में रहने वाले 56 साल के एक शख्स से 5 साल से संपर्क में थी, जो एक धार्मिक संस्था के प्रधान भी हैं. पीड़ित महिला ने 17 सितंबर को पुलिस में शिकायत दी कि प्रधान ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया. पुलिस ने इस मामले में काफी छानबीन की और दिल्ली महिला आयोग की काउंसलर के द्वारा पीड़ित महिला का काउंसलिंग भी कराया. उसके बाद फिर इस मामले में छानबीन के बाद अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई.
जानकारी के मुताबिक जिस दिन पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी, उसी दिन आरोपी और पीड़िता के बीच घर के बाहर मारपीट भी हुई थी. पुलिस ने बताया कि पीड़ित 42 साल की महिला है और उसकी दो बेटियां भी है. महिला का पति शराब का आदी है. इस मामले में आगे की छानबीन की जा रही है.