नई दिल्ली: दिल्ली समेत देशभर में रविवार को रमजान का चांद नजर नहीं आया. चांद दिखाई न देने के कारण मंगलवार से रमजान का पाक महीना शुरू होगा और मंगलवार को ही पहला रोजा रखा जाएगा.
रविवार को नहीं दिखा रमजान का चांद, मंगलवार को होगा पहला रोज़ा - sunshine
रमजान का पवित्र महीना रविवार से प्रारंभ हो जाता अगर रमजान का चांद आसमान में दिख जाता. लिहाजा पहला रोजा मंगलवार को रखा जाएगा.
मंगलवार से पहला रोज़ा
रविवार को दिल्ली की जामा मस्जिद में सैकड़ों लोग चांद देखने के लिए इकट्ठा हुए लेकिन रमजान का चांद नजर नहीं आया, बाद में इसकी पुष्टि शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने विभिन्न प्रदेशों के इमाम हुसैन से राब्ता करने के बाद की और कहा कि पहला रोजा मंगलवार को रखा जाएगा.
42 डिग्री तक पहुंचा तापमान
रमजान के महीने को लेकर पुरानी दिल्ली में काफी रौनक देखने को मिली. दुकानों के साथ-साथ बाजार भी सजे दिखाई दिए. दिल्ली का तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है. जिसके कारण ऐसा माना जा रहा है कि इस बार रमजान के महीने में मौसम काफी गर्म रहेगा.