दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राम मंदिर अक्षत कलश: प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में किया गया अक्षत वितरण, कई संत हुए शामिल - अयोध्या श्रीराम मंदिर

Ram Mandir Akshat Kalash: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 17 जनवरी से शुरू होगा. 22 जनवरी को भगवान श्री राम अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे.

श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 24, 2023, 3:51 PM IST

श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होना है. इसके मद्देनजर सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में अक्षत के वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में 500 लोगों को अक्षत का वितरण किया गया. उसके बाद अक्षत वितरण शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया.

श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि हर हिंदू और सनातन धर्म मानने वाले के लिए 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक व गर्व का दिन होगा, क्योंकि इस दिन अयोध्या के भव्य राम मंदिर में हम सभी के आराध्य भगवान राम विराजमान होंगे. इस स्वर्णिम, गौरवमयी व ऐतिहासिक पल का साक्षी हर हिंदू बने, इसके लिए अयोध्या में मंत्रपूजित अक्षत का वितरण पूरे देश में किया जा रहा है.

नारायण गिरि ने कहा कि श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में अयोध्या से कलश में अक्षत आए हैं और रविवार को 500 माताओं और बहनों को अक्षत का वितरण किया गया. उसके बाद अक्षत वितरण यात्रा का शुभारंभ किया गया. यह यात्रा पूरे नगर का भ्रमण करेगी और घर-घर जाकर अक्षत का वितरण करेगी.

दिल्ली संत महामंडल की संरक्षक साध्वी विद्यानंद गिरि ने कहा कि 22 जनवरी का प्रत्येक हिंदू को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इस दिन भगवान श्री राम अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे. वहीं, संत महामंडलेश्वर नवल किशोर दास महाराज ने कहा कि यह देशवासियों के लिए गर्व की बात है कि 22 जनवरी को जब भारत व सनातन धर्म के नए इतिहास की रचना होगी. भगवान राम अयोध्या के राम मंदिर में विराजमान होंगे और हम सभी उसका साक्षी बनेंगे.

महंत धीरेंद्र पुरी महाराज ने कहा कि श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर द्वारा घर-घर जाकर अयोध्या में मंत्रपूजित अक्षत का वितरण किया जाएगा तो हर हिंदू को अयोध्या के भव्य राम मंदिर से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा. बता दें,अक्षत वितरण शोभा यात्रा को श्रीमहंत नारायण गिरि, दिल्ली संत महामंडल की संरक्षक साध्वी विद्यानंद गिरि, महामंत्री महामंडलेश्वर नवल किशोर दास महाराज, महंत धीरेंद्र पुरी महाराज, श्री महंत कन्हैया गिरि महाराज, श्री महंत गिरिशानंद गिरि महाराज और महंत रमेशानंद गिरि महाराज ने रवाना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details