नई दिल्ली/गाजियाबाद:किसान नेता राकेश ने कहा कि यदि किसानों को एमएसपी ना मिल रहा थो वो सीधे ट्राली में गेहूं भरकर दिल्ली का रूख करें. राकेश टिकैत ने कहा कि रास्ते में यदि कोई अधिकारी उसे रोके तो उससे एमएसपी पर रेट की मांग करें. आंदोलन स्थल पर पहुंचे राकेश टिकैत ने भारतीय किसान यूनियन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ बैठकर आंदोलन की दशा और दिशा पर चर्चा की. चर्चा के बाद राकेश टिकैत ने बताया कि पदाधिकारियों के साथ बुधवार को होने वाली मासिक पंचायत को लेकर बातचीत हुई.
बता दें कि भाकियू की मासिक पंचायत बुधवार को गाजीपुर बार्डर पर ही होगी. यह पंचायत हर माह की 17 तारीख को भाकियू मुख्यालय सिसौली में होती है. इससे पहले दिसंबर माह की बैठक भी गाजीपुर बार्डर पर की गई थी.
एमएसपी पर गेहूं न बिके तो किसान दिल्ली का रूख करें: राकेश टिकैत - राकेश टिकैत एमएसपी
राजस्थान, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में महापंचायतों को संबोधित करने के बाद मंगलवार दोपहर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता गाजीपुर बार्डर पहुंचे. उन्होंने किसानों से आव्हान किया है कि गेंहू की फसल आ रही है. ध्यान रहे कि कोई भी किसान एमएसपी से कम अपनी गेहूं न बेचे.
राकेश टिकैत
पढ़ें-UAE में दफन पति की अस्थियां वापस लाने की मांग, कोर्ट ने विदेश मंत्रालय के अधिकारी को किया तलब
बुधवार को आंदोलन स्थल पर होने वाली भाकियू की यह दूसरी मासिक बैठक होगी. बैठक की अध्यक्षता भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत करेंगे. बैठक में बैठक में भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव पंडित राजपाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश चौहान, सरदार जगतार सिंह बाजवा, देशपाल सिंह और धर्मेन्द्र मलिक आदि मौजूद रहे.