नई दिल्ली:भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत बुधवार को गाजियाबाद स्थित यूनियन कार्यकर्ता के आवास पर निजी कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए टिकैत ने कहा कि जब तक एमएसपी पर गारंटी कानून नहीं बनता है तब तक किसानों का नुकसान होता रहेगा.
राकेश टिकैत ने कहा कि बड़े व्यापारी सस्ते में अनाज खरीद कर महंगी दरों पर बेचते हैं. एमएसपी गारंटी कानून बनने से किसानों को भरपूर फायदा मिलेगा. कानून बनने के बाद कोई भी व्यापारी एमएसपी से नीचे नहीं खरीदेगा. जब किसान को फसल का एमएसपी मिलेगा तो इससे किसान को लागत के साथ-साथ मुनाफा भी मिल सकेगा. टिकैत ने कहा कि गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग को लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश में लगातार आंदोलन का दौर जारी है. चीनी का रेट लगातार बढ़ रहा है, लेकिन उस हिसाब से गन्ने का रेट नहीं बढ़ा है. अगर गन्ने का रेट बढ़ता तो किसानों को मुनाफा होता.