दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जब तक MSP पर गारंटी कानून नहीं बनता, तब तक किसान को नुकसान होता रहेगा: राकेश टिकैत - राकेश टिकैत

Ghaziabad Rakesh Tikait: किसान नेता राकेश टिकैत बुधवार को गाजियाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक एमएसपी पर गारंटी कानून नहीं बनता है तब तक किसान को नुकसान होता रहेगा.

राकेश टिकैत
राकेश टिकैत

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 10, 2024, 8:17 PM IST

राकेश टिकैत

नई दिल्ली:भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत बुधवार को गाजियाबाद स्थित यूनियन कार्यकर्ता के आवास पर निजी कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए टिकैत ने कहा कि जब तक एमएसपी पर गारंटी कानून नहीं बनता है तब तक किसानों का नुकसान होता रहेगा.

राकेश टिकैत ने कहा कि बड़े व्यापारी सस्ते में अनाज खरीद कर महंगी दरों पर बेचते हैं. एमएसपी गारंटी कानून बनने से किसानों को भरपूर फायदा मिलेगा. कानून बनने के बाद कोई भी व्यापारी एमएसपी से नीचे नहीं खरीदेगा. जब किसान को फसल का एमएसपी मिलेगा तो इससे किसान को लागत के साथ-साथ मुनाफा भी मिल सकेगा. टिकैत ने कहा कि गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग को लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश में लगातार आंदोलन का दौर जारी है. चीनी का रेट लगातार बढ़ रहा है, लेकिन उस हिसाब से गन्ने का रेट नहीं बढ़ा है. अगर गन्ने का रेट बढ़ता तो किसानों को मुनाफा होता.

हाल ही में राकेश टिकैत ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर भगवान राम की घर वापसी हो रही है. जिसका घर था, उसे वापस मिल रहा है, यह अच्छी बात है. वहीं, पीएम मोदी के 22 जनवरी को अयोध्या आगमन पर टिकैत ने कहा था कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं, कहीं भी जा सकते हैं.

अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को सुंदर तरीके से बनाया गया है. इससे अयोध्या आने वाले लोगों को सहायता मिलेगी. अयोध्या में जो विकास कार्य हो रहे हैं, उससे पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. कहा कि यहां पर टूरिस्ट गाइड पर भी नजर रखनी होगी. जिससे किसी भी पर्यटक के साथ कोई धोखाधड़ी न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details