नई दिल्ली:भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को अब खापों का भी समर्थन मिल गया है. रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा से खाप चौधरी, दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं. खाप चौधरियों द्वारा पहलवानों के समर्थन में रविवार को दिल्ली के जंतर मंतर में खाप महापंचायत बुलाई गई है. खाप पंचायत में शामिल होने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर से जंतर मंतर पर पहुंचे.
गाजीपुर बॉर्डर से गुजरते वक्त किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम दिल्ली जा रहे हैं और आज खाप चौधरी जंतर मंतर पहुंचेंगे, जहां वे पहलवानों के धरने में शामिल होकर सलाह मशवरा करेंगे. बातचीत के बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. हम अपनी बेटियों के साथ खड़े हैं. जंतर-मंतर पर होने वाली पंचायत में खाप चौधरियों द्वारा रविवार को निर्णय लिया जाएगा. जब रिपोर्ट दर्ज हुई है तो गिरफ्तारी होनी चाहिए. इस दौरान टिकैत से खाप चौधरियों के पहलवानों के धरने को समर्थन देने के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, यह सामाजिक काम है और सामाजिक काम में साथ रहना चाहिए. खाप चौधरी कोई चुनाव थोड़ी लड़ने जा रहे हैं.