दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली देहात के कई इलाकों में कई दिनों से भरा है बारिश का पानी - Rajeev Ratna house rain water

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं हुई है फिर भी दिल्ली देहात के कई इलाकों में अब भी पानी भरा हुआ है. एक तरफ जहां देहात के खेतों में पानी भरे होने की वजह से किसान परेशान हैं तो वहीं दूरी तरफ राजीव रत्न आवास के घरों में घुटने भर पानी के जमा होने की वजह से यहां रह रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

राजीव रत्न आवास में कई दिनों से भरा है बारिश का पानी
राजीव रत्न आवास में कई दिनों से भरा है बारिश का पानी

By

Published : Sep 22, 2021, 8:34 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं हुई है फिर भी दिल्ली देहात के कई इलाकों में अब भी पानी भरा हुआ है. एक तरफ जहां देहात के खेतों में पानी भरे होने की वजह से किसान परेशान हैं तो वहीं दूरी तरफ राजीव रत्न आवास के घरों में घुटने भर पानी के जमा होने की वजह से यहां रह रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

तस्वीरें बापरौला इलाके के राजीव रत्न आवास की हैं जिनमें आप देख सकते हैं कि लगभग घुटने भर पानी भरा हुआ है. पिछले 15 दिनों से यहां की ऐसी ही हालत बनी हुई है जिनमे यहां के लोग रहने को मजबूर हैं. पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं हुई है बावजूद इसके इन इलाकों में पानी भरा हुआ है और अब तक किसी ने भी इनकी इस गंभीर समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया.

कई दिनों से भरा है बारिश का पानी

ये भी पढ़ें-दिल्ली में बारिश से जगह-जगह जलभराव

लोगों का आरोप है कि पुलिस, पार्षद और एमएलए, सभी तक इन्होंने अपनी फरियाद पहुंचाई पर कोई भी इनकी परेशानियों को सुनने तक को तैयार नहीं है. लोगों का कहना है कि दिक्कत इतनी ज्यादा है कि ना घरों में सही से सो पा रहे हैं और ना ही खाना बना पाए रहे हैं.

राजीव रत्न आवास में कई दिनों से भरा है बारिश का पानी

ये भी पढ़ें-दिल्ली देहात के खेतों में कई दिन से लगा पानी, लाखों की सब्जियां बर्बाद

लोगों की मांग है कि सरकार इनकी दिक्कतों को देखते हुए जल्द से जल्द यहां से पानी निकलवाने की व्यवस्था करवाएं जिससे यहां के लोगों को इस नारकीय हालात से मुक्ति मिल सके. बरसाती पानी के इन इलाकों में जमा होने का आलम ऐसा है कि हर तरफ इलाके में पानी हो पानी नजर आ रहा है. यहां के घरों और दुकानों सभी जगह पानी घुस चुका है और ऐसे हालातों में ये कहा जा सकता है कि यहां की स्थिति ना खाने लायक रही और ना ही कमाने लायक.

ABOUT THE AUTHOR

...view details