दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-NCR में बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से राहत - दिल्ली में बारिश

दिल्ली में जारी भीषण गर्मी के बीच आज जोरदार बारिश हो रही है. जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है.

rain starts in delhi monsoon weather
दिल्ली में बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से राहत

By

Published : Jul 2, 2021, 6:15 PM IST

Updated : Jul 2, 2021, 7:16 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बारिश से मौसम के मिज़ाज में बदलाव हुआ है. बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार ही यहां कई इलाकों में हल्की तो कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई.

उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली के इलाकों में जहां मूसलाधार बारिश देखने को मिली वहीं अन्य इलाकों में हल्की बारिश हुई है. आज मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि कई जगहों पर लू की स्थितियां बनेंगी तो वहीं कई जगहों पर हल्की बारिश की उम्मीद भी की जा रही है. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 तो वहीं न्यूनतम 31 डिग्री के आसपास बना रह सकता है.

दिल्ली में बारिश ने बदला मौसम का मिजाज

इससे पहले गुरुवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है. गर्मी के साथ ही उमस ने लोगों को खूब परेशान किया.

गाजियाबाद

गाजियाबाद में भी भयंकर गर्मी से लोगों को तब थोड़ी राहत मिली जब यहां कुछ इलाकों में बारिश हुई. इंदिरापुरम और विजय नगर के आसपास कई इलाकों में बारिश हुई. हालांकि कुछ इलाकों में बारिश नहीं हुई जिससे उन इलाकों में लोगों में मायूसी रही. कुछ इलाकों में बारिश के बाद भी जिले में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जो तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया था, वह थोड़ी देर की बारिश की वजह से 5 डिग्री तक लुढ़क गया. लोग उम्मीद कर रहे हैं कि अगले 2 दिनों में तेज बारिश होगी.

Last Updated : Jul 2, 2021, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details