नई दिल्ली: इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर आज शाम 6:30 बजे हज यात्रियों की पहली फ्लाइट उतरेगी. जिसको लेकर दिल्ली राज्य हज कमेटी द्वारा तमाम इंतजाम किए गए हैं. हज यत्रियों के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिल्ली हज कमेटी के दफ्तर में रेलवे रिजर्वेशन काउंटर लगाया गया है.
हज कमेटी के दफ्तर में लगाया गया रेलवे रिजर्वेशन काउंटर बता दें कि दिल्ली भारत का सबसे बड़ा हज एम्बरकेशन पॉइंट है. यहां से केवल दिल्ली ही नहीं देश के 6 अन्य राज्यों के हाजी हज सफर के लिए प्रस्थान करते हैं.
मिलेगा ट्रेनों का टिकट
दिल्ली से इस वर्ष 23555 हाजियों ने हर सफर के लिए प्रस्थान किया था, जिसमें करीब 2500 हाजी दिल्ली से है. जबकि बाकी हाजी छह अन्य प्रदेशों पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर से हैं. छह अन्य प्रदेशों के हाजियों के लिए दिल्ली हज कमेटी द्वारा रेलवे रिजर्वेशन काउंटर लगवाया गया है. यह रिजर्वेशन काउंटर दिल्ली राज्य हज कमेटी के दफ्तर हज मंजिल में लगाया गया है.
दिल्ली राज्य हज कमेटी के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अशफाक अहमद अर्फी ने ईटीवी भारत को बताया कि छह अन्य राज्यों के हाजी एयरपोर्ट से हज कमेटी के दफ्तर आकर एक रात ठहरते हैं और फिर ट्रेन से अपने घर लौट जाते हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे रिजर्वेशन काउंटर 30 अगस्त तक दिल्ली राज्य हज कमेटी के दफ्तर में लगा रहेगा. उन्होंने कहा कि हमने हाजियों के परिवार वाले के लिए कमेटी के दफ्तर में रुकने की विशेष इंतजाम किए हैं.
बता दें कि 17 अगस्त शाम 6:30 बजे से हज से हाजियों की वापसी होनी शुरू होगी. जो कि 30 अगस्त तक जारी रहेगा. इस बीच 64 फ्लाइट हाजियों को हज सफर से वापस लेकर दिल्ली आएंगी.