नई दिल्ली: सज्जाद को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार रात गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को सज्जाद को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. एनआईए ने सज्जाद की दस दिनों के लिए रिमांड की मांग की थी. लेकिन कोर्ट ने उसे 29 मार्च तक की एनआईए हिरासत में भेजने का आदेश दिया.
पुलवामा आतंकी हमला: NIA की हिरासत में भेजा गया आतंकी सज्जाद - delhi crime
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली के लालकिले से गिरफ्तार पुलवामा आतंकी हमले के आरोपी सज्जाद खान को 29 मार्च तक की एनआईए हिरासत में भेज दिया है. एडिशनल सेशंस जज राकेश स्याल ने सज्जाद को 29 मार्च तक एनआईए हिरासत में भेजने का आदेश दिया.
पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के पीछे जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी मुदस्सर अहमद खान उर्फ मुहम्मद भाई का दिमाग था. मुदस्सर को इसी महीने सुरक्षाबलों ने मार गिराया था. 14 फरवरी को पुलवामा में हुई घटना में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.
सज्जाद मुदस्सर का सहयोगी बताया जा रहा है. सज्जाद खान के दो भाईयों को सेना ने एनकाउंटर में मार गिराया था. सज्जाद के दोनों भाई भी जैश-ए-मुहम्मद से जुड़े हुए थे. सज्जाद के दोनों भाई को सेना ने पहले ही एनकाउन्टर में मार गिराया था.सज्जाद को दिल्ली में जैश-ए-मुहम्मद द्वारा स्लीपर सेल स्थापित करने का काम सौंपा गया था.