नई दिल्ली: दिल्ली के कनॉट प्लेस में पूर्वांचली संस्कृति मेले का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि 10 नवंबर से शुरू होकर 12 नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पूर्वांचली संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया जा रहा है.
विभिन्न सांस्कृतिक का आयोजन हो रहा है
दरअसल 26 से 29 अक्टूबर के बीच लेजर शो का आयोजन के बाद 30 अक्टूबर से कनॉट प्लेस में उर्दू फेस्टिवल का आयोजन हुआ, उसके बाद 7 नवंबर के पंजाबी कल्चरल फेस्टिवल आयोजित हुआ और अब इसी जगह पूर्वांचल सांस्कृतिक मेले का आयोजन हुआ है. पूर्वांचल की संस्कृति को दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचली लोगों से जोड़ने के लिए दिल्ली सरकार यह आयोजन कर रही है.
वहीं आम आदमी पार्टी के पूर्वांचली नेता दिलीप पांडेय, आतिशी, दो पूर्वांचली विधायक संजीव झा व ऋतुराज और मैथिली भोजपुरी अकादमी के उपाध्यक्ष नीरज पाठक ने दीप प्रज्वलित कर इस मेले का उद्घाटन किया. उद्घाटन कार्यक्रम वाले दिन मैथिली के मशहूर गायक कुंज बिहारी मिश्र ने अपनी प्रस्तुति दी, वहीं भोजपुरी की प्रख्यात लोक गायिका चंदन तिवारी ने अपनी गायिकी से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.