नई दिल्ली: जनवरी से दिल्ली के तुर्कमान गेट पर CAA, NRC और NPR के खिलाफ धरना प्रदर्शन चल रहा था. जिसे कोरोना वायरस की वजह से फिलहाल रोकने का फैसला किया गया है. इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस के सामने दी.
धरने के जिम्मेदार कुंवर शहजाद ने इस अवसर पर कहा कि आज दिल्ली, देश और पूरी दुनियां कोरोना वायरस नामी महामारी से जूझ रही है. ऐसे समय मे सब से जरूरी है अपनी सुरक्षा, जब तक हम खुद को सुरक्षित नहीं रखेंगे अपने परिवार और समाज को भी खतरा बना रहेगा.