दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एक्साइज एक्ट के फरार चल रहे भगौड़े को दिल्ली पुलिस ने दबोचा

दिल्ली पुलिस ने एक्साइज एक्ट के एक मामले में हरियाणा के भगौड़े आरोपी को गिरफ्तार (proclaimed offender arrested) किया है. 2018 में दर्ज एक्साइज एक्ट के मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी.

proclaimed offender arrested in delhi
proclaimed offender arrested in delhi

By

Published : Jul 1, 2022, 4:43 PM IST

नई दिल्ली :बाहरी जिले के पश्चिम विहार वेस्ट थाने की पुलिस टीम ने एक भगौड़े को गिरफ्तार (Proclaimed offender arrested) किया है, जिसे जामिया नगर थाने में दर्ज एक्साइज एक्ट के एक मामले में लगातार फरार रहने की वजह से भगौड़ा घोषित किया गया था. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान सतीश कुमार के रूप में हुई है. ये हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला है.

डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, लगातार फरार चल रहे आरोपियों को दबोचने के लिए एसीपी और SHO पश्चिम विहार वेस्ट की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया था. पुलिस भगौड़ों के बारे में जानकारियों को विकसित और उनके लोकेशन को ट्रैक कर उनकी पकड़ के लिए लगातार प्रयासरत रहती है. इसी क्रम में उन्हें आरोपी के बारे में जानकारी मिली, जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर फरीदाबाद स्थित सूर्य विहार से आरोपी को दबोच लिया.

दिल्ली के जामिया नगर थाने में साल 2018 में दर्ज एक्साइज एक्ट के मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी. ट्रायल फेस न कर, फरार रहने की वजह से पांच मई को साकेत कोर्ट ने इसे भगौड़ा घोषित किया था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details