नई दिल्ली:ककरौला हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के लोगों को पीने के पानी के नाम पर गंदा पानी सप्लाई की जा रही है. यहां कई महीनों से सही तरीके से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है और जब भी पानी आता है, तो इतना गंदा आता है कि उसे पीना तो दूर लोग कपड़े को धोने में भी उस पानी को इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. कई बार तो पानी मे कीड़े तैरते नजर आते हैं.
लोगों का कहना है कि इस हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में सैकड़ों घर हैं, जिनमें हजारों लोग रहते हैं. इतनी आबादी होने के बाद भी यहां पर लोगों को पीने के पानी के नाम पर बीमारियों की सप्लाई की जा रही है और कोई इसकी सुध लेने वाला नहीं है. कई बार इस गंदे पानी की सप्लाई की वजह से लोग काम पर नहीं जा पाते हैं और बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. मजबूरी में लोगों को पीने के लिए और अन्य रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पानी खरीद कर लाना पड़ता है.