नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और पत्रकार एमजे अकबर की ओर से पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ दायर मानहानि के केस में आज प्रिया रमानी ने अपना बयान दर्ज कराया. रमानी ने कहा कि एमजे अकबर ने हमें इंटरव्यू के लिए अपने बेडरुम में बुलाया. उनका व्यवहार काफी असहज था. इस मामले में अगली सुनवाई 9 सितंबर को होगी.
रमानी ने अपने बयान में कहा कि वो 1993 में वो अमेरिका से वापस आई थी. उन्हें पता चला कि नामी संपादक एम जे अकबर एक इंटरनेशनल न्यूज पेपर की शुरुआत करने वाले हैं. एमजे अकबर उस समय उनके लिए पत्रकारिता के हीरो थे, उनके लेख पढ़ते हुए मैं बड़ी हुई थी.
रमानी ने कहा कि मुझे एमजे अकबर ने मुंबई के ओबेराय होटल में शाम सात बजे इंटरव्यू के लिए बुलाया. रमानी ने कहा कि जब शाम को वो होटल पहुंचीं तो एमजे अकबर होटल की लॉबी में नहीं मिले. उसके बाद रमानी ने रिसेप्शन से एमजे अकबर को फोन किया. एमजे अकबर ने मुझे इंटरव्यू के लिए अपने कमरे में बुलाया. उन्होंने दबाव डाला कि मैं इंटरव्यू के लिए उनके कमरे में जाऊं. मैं हतप्रभ थी क्योंकि मैंने कॉफी शॉप या लॉबी में इंटरव्यू की उम्मीद की थी. पर 23 साल की उम्र में मैं बहुत ज़्यादा विरोध करने की स्थिति में नहीं थी इसलिए असहज होने के बावजूद मैं इंटरवयू के लिए कमरे में चली गई.
कमरे पर पहुंचकर रमानी ने कमरे की घंटी बजाई जिसके बाद एमजे अकबर ने गेट खोला. वो कमरा काफी छोटा था और दरअसल वो बेड रूम था, कमरे में लगे बेडरुम के ठीक बगल में दो लोगों के बैठने के लायक छोटा सा सोफा था. रमानी ने कहा कि एम जे अकबर ने इंटरव्यू के लिए कोई प्रोफेशनल सवाल पूछने के बजाय केवल व्यक्तिगत सवाल पूछे. जैसे मेरी शादी हुई है या नहीं. मेरा कोई बॉय फ्रेंड है या नहीं.