दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आर्टिकल 370 हटने पर बोले जय भगवान गोयल, 'हमारा संघर्ष हुआ खत्म' - etv live

जम्मू-कश्मीर अब एक केंद्र शासित प्रदेश बन गया है. जय भगवान गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद देश अब मजबूती से आगे बढ़कर विश्व गुरु का स्थान हासिल करेगा.

जय भगवान गोयल etv bharat

By

Published : Aug 5, 2019, 5:33 PM IST

Updated : Aug 6, 2019, 12:34 AM IST

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर अब एक विशेष राज्य नहीं रहा. गृहमंत्री अमित शाह ने आज राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश बनाने के लिए बिल पेश किया. जिसके बाद मामले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी भी मिल गई.

जिसके बाद केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A खत्म होने की सूचना संसद में दी. इसी मुद्दे पर ईटीवी भारत ने यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय भगवान गोयल से खास बातचीत की.

जय भगवान गोयल ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत

'मोदी सरकार राष्ट्रवादी सरकार है'
जय भगवान गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतना बड़ा फैसला लेकर पूरे देश और दुनिया को बता दिया है कि यह सरकार राष्ट्रवादी सरकार है. जय भगवान गोयल ने कहा कि वर्षों से बीजेपी, आरएसएस और तमाम हिंदूवादी संगठन इसके लिए संघर्ष कर रहे थे. आज हम सब के संघर्ष को पूर्ण विराम लगा है.

'महबूबा मुफ्ती ने दिया उत्तेजित बयान'
जय भगवान गोयल ने कहा कि कश्मीर की तरक्की में हमेशा से दो-तीन परिवार बाधा बने रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि अगर धारा 370 और 35 A को छेड़ा गया तो हाथ ही नहीं बल्कि पूरा शरीर जलकर राख हो जाएगा. ऐसे उत्तेजित बयान देकर जम्मू कश्मीर के लोगों को भड़काने का प्रयास किया.

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर आज के दिन को काला दिन बताया था इस पर टिप्पणी करते हुए जय भगवान गोयल ने कहा कि आज काला नहीं बल्कि भगवा दिन है. जिन लोगों को ये काला दिन लग रहा है वह काली स्याही मंगाकर अपने मुंह पर पोतलें.

Last Updated : Aug 6, 2019, 12:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details