दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सेंथिल के बयान पर प्रमोद कृष्णम बोले- विपक्ष मोदी से नफरत करते-करते सनातन को समझ बैठा है मोदी - द्रमुक के डीएनवी सेंथिलकुमार

Pramod Krishnams on Senthil statement: लोकसभा में द्रमुक नेता सेंथिलकुमार के बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है. इस बयान पर कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम का कहना है कि विपक्षी पार्टी के कई लोग मोदी से नफरत करते करते सनातन से नफरत करने लगे हैं. उन्हें समझना होगा कि मोदी और सनातन दोनों अलग-अलग है.

सेंथिल के बयान पर प्रमोद कृष्णम की प्रतिक्रिया
सेंथिल के बयान पर प्रमोद कृष्णम की प्रतिक्रिया

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 6, 2023, 3:15 PM IST

सेंथिल के बयान पर प्रमोद कृष्णम की प्रतिक्रिया

नई दिल्ली:द्रमुक सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार के गौमूत्र वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है. इस पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों में लिखा है विनाश काले विपरीत बुद्धि. जब नाश मनुष्य पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है. विपक्षी पार्टी के कई लोग नरेंद्र मोदी से नफरत करते-करते सनातन से नफरत करने लगे हैं. भारत से नफरत करना शुरू कर दिया है. इनको लगता है जैसे सनातन ही नरेंद्र मोदी हैं. भाजपा ही भारत है. भाजपा और भारत अलग है. आप बीजेपी का विरोध करो. जो सनातन का विरोध करेगा और राम से दूर हो जाएगा, उसका तो पतन होना निश्चित है.

सेंथिलकुमार ने मंगलवार को लोकसभा में जम्मू कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा था, 'इस देश की जनता को सोचना चाहिए कि भाजपा की चुनाव जीतने की शक्ति केवल हिंदी पट्टी के राज्यों में है, जिन्हें हम आमतौर पर गौमूत्र राज्य कहते हैं.' उनके इस बयान की तीखी आलोचना हो रही है.

ये भी पढ़ें :लोकसभा: हिंदी पट्टी के राज्यों को 'गौमूत्र राज्य' कहकर द्रमुक सांसद सेंथिलकुमार ने खड़ा किया बड़ा विवाद

आचार्य प्रमोद कृष्ण ने कहा कि इस बयान के बाद सेंथिलकुमार को अयोध्या में जाकर सरयू में स्नान करना चाहिए. अयोध्या जी में जाकर दंडवत होकर रामलाल के दर्शन कर उन्हें प्रणाम करें. भारत से माफी मांगनी चाहिए. ये सनातन को कमजोर करने की इंटरनेशनल स्तर पर साजिश चल रही है. भारत को कमजोर करने की साजिश चल रही है. सनातन को कमजोर करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई संगठन साथ ही वेटिकन तक के लोग मिले हुए हैं.

ये भी पढ़ें :भाजपा के 12 सांसदों ने दिया इस्तीफा, गौमूत्र वाले बयान पर डीएमके सांसद ने खेद व्यक्त किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details