नई दिल्ली:द्रमुक सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार के गौमूत्र वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है. इस पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों में लिखा है विनाश काले विपरीत बुद्धि. जब नाश मनुष्य पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है. विपक्षी पार्टी के कई लोग नरेंद्र मोदी से नफरत करते-करते सनातन से नफरत करने लगे हैं. भारत से नफरत करना शुरू कर दिया है. इनको लगता है जैसे सनातन ही नरेंद्र मोदी हैं. भाजपा ही भारत है. भाजपा और भारत अलग है. आप बीजेपी का विरोध करो. जो सनातन का विरोध करेगा और राम से दूर हो जाएगा, उसका तो पतन होना निश्चित है.
सेंथिलकुमार ने मंगलवार को लोकसभा में जम्मू कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा था, 'इस देश की जनता को सोचना चाहिए कि भाजपा की चुनाव जीतने की शक्ति केवल हिंदी पट्टी के राज्यों में है, जिन्हें हम आमतौर पर गौमूत्र राज्य कहते हैं.' उनके इस बयान की तीखी आलोचना हो रही है.