दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डॉक्टर खुदकुशी के मामले में प्रकाश जारवाल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया - दिल्ली पुलिस

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने एक डॉक्टर की खुदकुशी के मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल और कपिल नागर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Prakash Jarwal
प्रकाश जारवाल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

By

Published : May 17, 2020, 7:55 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने एक डॉक्टर की खुदकुशी के मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल और कपिल नागर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

9 मई को गिरफ्तार किया गया था

आज प्रकाश जारवाल और कपिल नागर की पुलिस हिरासत खत्म हो रही थी जिसके बाद पुलिस ने दोनों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. पिछले 14 मई को कोर्ट ने दोनों आज तक की और पुलिस हिरासत में भेजा था. पिछले 10 मई को कोर्ट ने प्रकाश जारवाल और नागर को 14 मई तक तक की पुलिस हिरासत में भेजा था.

पिछले 8 मई को कोर्ट ने प्रकाश जारवाल और कपिल नागर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. दिल्ली पुलिस ने जारवाल को पिछले 9 मई को गिरफ्तार किया था.


डॉक्टर की खुदकुशी के मामले में गिरफ्तार किया गया

पिछले 18 अप्रैल को डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने खुदकुशी कर ली थी. डॉक्टर ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी की थी. पुलिस ने डॉक्टर के यहां दो पेज का एक सुसाइड नोट बरामद किया था. सुसाइड नोट में प्रकाश जारवाल और कपिल नागर को जिम्मेदार ठहराया था.

पुलिस ने एक डायरी भी बरामद की है, जिसमें डॉक्टर के कुछ पानी के टैंकर जल बोर्ड में चलने की बात कही गई है. डायरी में उन टैंकर्स के लिए प्रकाश जारवाल पर पैसे मांगने का आरोप लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details