दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-NCR में बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर, 160 दर्ज हुआ एयर क्वालिटी इंडेक्स. - दिल्ली-NCR प्रदूषण

दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. सोमवार की सुबह 10 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 160 दर्ज किया गया है, जो लॉकडाउन के दिनों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. इसके साथ ही कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 270 के पार पहुंच गया है.

pollution level increases in delhi ncr
दिल्ली-NCR में बढ़ने लगा प्रदूषण

By

Published : Jul 5, 2021, 11:00 AM IST

Updated : Jul 5, 2021, 11:39 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में अनलॉक के साथ ही प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सोमवार की सुबह 10 बजे राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 160 दर्ज किया गया है, जो लॉकडाउन के दिनों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. इसके साथ ही दिल्ली के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 270 के पार पहुंच गया है, जो चिंता का विषय है.

दिल्ली-NCR प्रदूषण
अभी और बढ़ेगा प्रदूषणदिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि अनलॉक के साथ ही राजधानी दिल्ली के सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ गई है. जिससे निकलने वाले धुएं के कारण प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही अब सभी कल कारखाने भी अपनी पूरी क्षमता से चल रहे हैं, जो प्रदूषण के स्तर को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति

बारिश न होने से बढ़ी परेशानी

अधिकारियों ने बताया कि राजधानी दिल्ली में अच्छी बारिश का ना होना भी प्रदूषण बढ़ने का एक मुख्य कारण है क्योंकि बारिश होने के बाद आमतौर पर प्रदूषण के कण जमीन पर बैठ जाते हैं. क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति (PM 2.5)

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति
Last Updated : Jul 5, 2021, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details