नई दिल्ली:राजधानी में अनलॉक के साथ ही प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सोमवार की सुबह 10 बजे राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 160 दर्ज किया गया है, जो लॉकडाउन के दिनों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. इसके साथ ही दिल्ली के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 270 के पार पहुंच गया है, जो चिंता का विषय है.
दिल्ली-NCR में बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर, 160 दर्ज हुआ एयर क्वालिटी इंडेक्स. - दिल्ली-NCR प्रदूषण
दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. सोमवार की सुबह 10 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 160 दर्ज किया गया है, जो लॉकडाउन के दिनों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. इसके साथ ही कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 270 के पार पहुंच गया है.
दिल्ली-NCR में बढ़ने लगा प्रदूषण
बारिश न होने से बढ़ी परेशानी
अधिकारियों ने बताया कि राजधानी दिल्ली में अच्छी बारिश का ना होना भी प्रदूषण बढ़ने का एक मुख्य कारण है क्योंकि बारिश होने के बाद आमतौर पर प्रदूषण के कण जमीन पर बैठ जाते हैं. क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति (PM 2.5)
Last Updated : Jul 5, 2021, 11:39 AM IST