दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi NCR Pollution: दिल्ली-NCR में फिर बढ़ा प्रदूषण, Red Zone में कई इलाकों का AQI

दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को प्रदूषण का स्तर 350 के आंकड़े के करीब पहुंच गया है. सुबह जहांगीरपुरी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 346 दर्ज किया गया, जो 'अत्यंत खराब' श्रेणी में आता है.

दिल्ली-NCR में फिर बढ़ा प्रदूषण
दिल्ली-NCR में फिर बढ़ा प्रदूषण

By

Published : Apr 11, 2023, 1:30 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में मार्च और अप्रैल की शुरुआत में बारिश के चलते हवा में सुधार होने लगा था. अप्रैल के पहले हफ्ते तक दिल्ली की हवा साफ रही. तेज हवाओं और बूंदाबांदी ने राजधानी और आसपास के लोगों को प्रदूषण से राहत दिलाई. हालांकि अब एक बार फिर हवा की रफ्तार कम होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का ग्राफ बढ़ना शुरू हो गया है. कई इलाकों का प्रदूषण स्तर रेड जोन में पहुंच गया है.राजधानी का सबसे प्रदूषित इलाका जहांगीरपुरी, मुंडका और शादीपुर है, जो दिल्लीवासियों के लिए चिंता का विषय है.

क्षेत्रवार प्रदूषण का स्तर:

दिल्ली (क्षेत्र) एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI)
अलीपुर 299
शादीपुर 312
डीटीयू दिल्ली 272
आईटीओ दिल्ली 185
सिरिफ्फोर्ट 215
मंदिर मार्ग 195
आरके पुरम 263
पंजाबी बाग 265
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 188
पटपड़गंज 243
डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज 185
अशोक विहार 289
जहांगीरपुरी 346
रोहिणी 276
विवेक विहार 271
नजफगढ़ 206
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 219
नरेला 245
ओखला फेस टू 216
मुंडका 340
बवाना 249
श्री अरबिंदो मार्ग 156
आनंद विहार 307
IHBAS दिलशाद गार्डन 150
नेहरू नगर 212

गाजियाबाद एयर क्वालिटी इंडेक्स:

गाजियाबाद (क्षेत्र) एयर क्वालिटी इंडेक्स
वसुंधरा 254
लोनी 256
संजय नगर 232

नोएडा एयर क्वालिटी इंडेक्स:

नोएडा(क्षेत्र) एयर क्वालिटी इंडेक्स
सेक्टर 62 226
सेक्टर 125 289
सेक्टर 1 192
सेक्टर 116 186

Air quality Index की श्रेणी: एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

ऐसे मापते हैं वायु गुणवत्ता:वायुकी गुणवत्ता मापने के लिए एयर क्वालिटी इंडेक्स का प्रयोग करते हैं. इस दौरान एक्यूआई में 8 प्रदूषण तत्वों का परीक्षण किया जाता है. अगर इनकी मात्रा निर्धारित सीमा से ज्यादा है तो वायु का स्तर खराब होता है. गुणवत्ता मापने में जिन 8 तत्वों का परीक्षण किया जाता है वो तत्व हैं- PM10, PM2.5, NO2 (नाइट्रोजन ऑक्साइड), SO2 (सल्फर ऑक्साइड), CO3 (कार्बन ऑक्साइड), O3 (ओजोन का उत्सर्जन), NH3 (अमोनिया) PB (लेड), ये सभी यह बताते हैं कि हवा में किन गैसों की कितनी मात्रा घुली है.

ये भी पढ़ें:Delhi Dog Bite Case: कुत्तों के काटने से ही हुई थी सगे भाईयों की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details