नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश में हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट्स के बनाने, भंडारण, वितरण और बिक्री पर रोक लगा दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी एक्शन मोड में हैं. प्रदेश के सभी जिलों में हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स को लेकर छापेमारी की जा रही है. वहीं हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई. इसी मामले को लेकर भाजपा के नेता संगीत सोम ने इसे जेहाद और आतंकवाद से जुड़ा विषय बताया है.
गाजियाबाद में हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स को लेकर सियासत तेज, BJP नेता ने कही बड़ी बात - politics on halal certified products in delhi
politics on halal certified products: हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स को लेकर सियासत खूब हो रही है. भाजपा नेता संगीत सोम ने इसे जेहाद और आतंकवाद से जुड़ा विषय बताया है.
Published : Nov 22, 2023, 2:35 PM IST
भाजपा के नेता संगीत सोम ने कहा है कि, "उत्तर प्रदेश में हलाल सर्टिफिकेशन के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई चल रही है. प्रदेश की योगी सरकार ने एसटीएफ के हाथ में इस पूरे मामले की जांच सौंपी है. हलाल सर्टिफिकेशन बहुत ही भयंकर और सोचने वाला विषय है. हलाल का मीट तो सब ने सुना है. हलाल का मीट होता था. जिसको एक संस्था द्वारा हलाल प्रमाणित किया जाता था. जो कि विदेशों में बिकने जाता था. लेकिन आज हलाल की चीनी मसाले, चीनी गुड, आटा, तेल, मसाले सुनने को मिल रहा है. ये जांच का विषय है, जेहाद और आतंकवाद है."
संगीत सोम ने कहा कि, "हलाल का तेल, आटा, मसाले आदि बनाने वाली कंपनी कौन है ? उसको खरीदने और बेचने वाले कौन है? देश के 22 करोड़ लोग केवल एक ही कंपनी का माल खरीद रहे हैं. यह बहुत बड़ा जिहाद और आतंक से जुड़ा हुआ विषय है. जांच होने के बाद भी साफ हो जाएगा कि आखिर हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स के पीछे कौन है. लेकिन इतना जरूर है इसे केवल एक वर्ग विशेष के लोग खरीद रहे हैं. हलाल का मीट मैं नहीं खरीदता हूं. मैं हलाल का मसाला भी नहीं खरीदता हूं. अगर विषय को लेकर तेजी से कार्रवाई नहीं की गई तो यह बहुत दिक्कत का मामला बन सकता है."