नई दिल्ली:लॉकडाउन के बीच पुलिस कानून व्यवस्था को बनाए रखने के साथ-साथ जरूरतमंदों को खाना बांटने का काम भी लगातार कर रही है. इसी बीच जाफरपुर कलां की पुलिस टीम ने शेल्टर होम में जाकर मजदूरों के बीच जरूरी सामग्री का वितरण किया, जिससे लॉकडाउन के दौरान शेल्टर होम में रहने में उन्हें किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े.
29 मजदूरों के बीच बांटे गए मास्क
जाफरपुर कलां स्थित सरकारी विद्यालय को लॉकडाउन के दौरान शेल्टर होम में तब्दील कर दिया गया है. और यहां पर उन मजदूरों को रखा गया है जिनके पास रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं है या फिर खाने-पीने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. शेल्टर होम में एसएचओ राजकुमार की टीम के जरिये 29 मजदूरों के बीच जरूरी सामग्री के साथ मास्क का भी वितरण किया गया, जो इन मजदूरों को वायरस से सुरक्षित रखें.