नई दिल्ली:सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट और एनआरसी के खिलाफ लोगों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. वहीं यंग इंडिया के बैनर तले मंगलवार यानी 3 मार्च को सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में दिल्ली चलो का नारा दिया गया है. प्रदर्शनकारियों ने रामलीला मैदान पर इकट्ठा होकर जंतर-मंतर तक मार्च करने का फैसला किया हुआ था, लेकिन दिल्ली पुलिस की ओर से इस प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई है.
पुलिस ने नहीं दी परमिशन
वहीं इस प्रदर्शन को लेकर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी संजय भाटिया ने कहा कि जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एन. साईं बालाजी कोऑर्डिनेटर की ओर से पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में एक एप्लीकेशन दी गई थी. एप्लीकेशन में रामलीला मैदान से जंतर-मंतर तक 3 मार्च को सुबह दस बजे से मार्च निकालने की अनुमति मांगी गई थी. लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई है.