दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लेखिका अरुंधती रॉय के इंटरव्यू के खिलाफ पुलिस में शिकायत - अरुंधती रॉय का इंटरव्यू

वकील प्रवेश डबास ने शिकायत में कहा है कि अरुंधति रॉय ने 17 अप्रैल को विदेशी चैनल को इंटरव्यू दिया था. वकील ने कहा कि अरुंधति राय का ये इंटरव्यू देशविरोधी है. डबास ने अरुंधति रॉय के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-124ए और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

Police complaint against writer Arundhati Roy
अरुंधती रॉय के इंटरव्यू के खिलाफ पुलिस में शिकायत

By

Published : Apr 22, 2020, 7:26 PM IST

नई दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका अरुंधति रॉय के खिलाफ दिल्ली पुलिस के यहां एक शिकायत की गई है. शिकायत वकील प्रवेश डबास ने की है. अरुंधति रॉय पर आरोप है कि उन्होंने एक विदेशी न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया था. जिसमें केंद्र सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है

वकील प्रवेश डबास ने शिकायत दर्ज करवाई

अरुंधति रॉय ने दिया था विवादित इंटरव्यू

अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि कोरोना से निपटने में केंद्र सरकार मुसलमानों के खिलाफ घृणा फैला रही हैं. इंटरव्यू में अरुंधति रॉय ने कहा है कि कोरोना संक्रमण का इस्तेमाल हिन्दू-मुसलमान के बीच तनाव बढ़ाने के रूप में किया जा रहा है. वकील प्रवेश डबास ने कहा है कि अरुंधति रॉय का ये इंटरव्यू देशविरोधी है.

राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग

वकील प्रवेश डबास ने शिकायत में कहा है कि अरुंधति रॉय ने 17 अप्रैल को विदेशी चैनल को इंटरव्यू दिया था. डबास ने अरुंधति रॉय के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-124ए और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details