नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर के गोपाल नगर में कोरोना पॉजिटिव मरीज निकलने के बाद गली को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है. साथ ही यहां पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए अनाउंसमेंट करती हुई नजर आई.
लोकल पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात
बता दें कि गोपाल नगर के इस कंटेनमेंट जोन में लोकल पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की भी तैनाती की गई है. जिससे इस इलाके में स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके. इसके साथ ही बाबा हरिदास नगर की पुलिस टीम माइक के साथ अनाउंसमेंट कर लोगों को घर में रहने की हिदायत दे रही है.