नई दिल्ली:लॉकडाउन के चौथे चरण में राजधानी दिल्ली में प्रवासी मजदूरों को घर भेजने का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस नजफगढ़ स्थित अनाज मंडी में लोगों को जागरूक करने पहुंची.
पुलिस अनाज मंडी में लोगों को कर रही जागरूक मैसेज या कॉल से मिलेगी सूचना इस अनाउंसमेंट में यह बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने अपने घर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है, उनके मोबाइल पर मैसेज या कॉल किया जाएगा. उन्हें इस बारे में जानकारी दी जाएगी कि उन्हें कब और किस जगह से ट्रेन मिलेगी.
वेबसाइट पर करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
इसके साथ ही पुलिस द्वारा यह जानकारी भी दी गई कि जिन लोगों ने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वह वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. क्योंकि रजिस्ट्रेशन के बिना वह किसी भी ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकते.
सड़कों पर ना लगाएं भीड़
अनाउंसमेंट में यह भी बताया गया कि जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है या जिनके पास मैसेज नहीं आया वह बिना वजह किसी वजह से सड़क पर जाकर भीड़ ना लगाएं और मैसेज या कॉल आने तक का इंतजार करें. इसके बाद ही उन्हें आगे की यात्रा की जानकारी दी जाएगी.