नई दिल्ली: रेड लाइट पर कार सवार लोगों को निशाना बनाने वाले ठक-ठक गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मेरठ के रहने वाले हैं और वहां से वारदात करने के लिए नई दिल्ली इलाके में आते थे. पुलिस टीम ने उन्हें वारदात के बाद फरार होते समय गिरफ्तार कर लिया. गैंग के सरगना फुरकान के खिलाफ पहले से 9 मामले दर्ज हैं. इनके द्वारा की गई अन्य वारदातों को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
पहले से सतर्क थी दिल्ली पुलिस
डीसीपी मधुर वर्मा के अनुसार नई दिल्ली में ठक-ठक गैंग द्वारा गाड़ी से चोरी की कुछ वारदातें हुई थी. इसे ध्यान में रखते हुए कनॉट प्लेस एसएचओ विनोद नारंग की टीम छानबीन कर रही थी. 14 जून की शाम 5 बजे एसआई संदीप कुमार की देखरेख में सिपाही अनूप और बिजेंदर की टीम जनपथ रेड लाइट के पास मौजूद थी. उसी दौरान किसी शख्स ने चोर-चोर की आवाज लगाई. ये सुनकर पुलिसकर्मी वहां पहुंचे तो देखा कि दो लोग संसद मार्ग की तरफ भाग रहे हैं. पीछा कर पुलिस टीम ने दोनों को पकड़ लिया.
पर्स लेकर भाग रहे थे बदमाश
पूछताछ में इनकी पहचान मेरठ निवासी जब्बार और मोहम्मद फुरकान के रूप में की गई. पुलिस को शिकायतकर्ता विक्रम सिंह ने बताया कि वो स्विफ्ट कार लेकर जनपथ से आउटर सर्कल की तरफ जा रहा था. उसका पर्स गाड़ी के डैशबोर्ड पर रखा हुआ था. लाल बत्ती के पास आरोपियों ने उसकी कार पर ठक-ठक की दस्तक दी. जैसे ही उसका ध्यान बंटा, एक बदमाश उसका पर्स लेकर फरार हो गया. बदमाश के पर्स लेते ही पीड़ित ने शोर मचाते हुए पीछा करना शुरू कर दिया. तभी पुलिस को उसकी आवाज सुनाई दी और बदमाश को पकड़ लिया गया. इस बाबत कनॉट प्लेस थाने में मामला दर्ज किया गया. फुरकान की तलाशी में पीड़ित का पर्स बरामद हो गया.
मेरठ से वारदात करने आते थे
जब्बार और फुरकान ने पूछताछ में बताया कि वे मेरठ के रहने वाले हैं. दिल्ली में वारदात करने के इरादे से आते थे. लाल बत्ती पर कार चालक का ध्यान बंटाकर वो गाड़ी में रखा सामान चोरी करते थे. गिरफ्तार किया गया फुरकान लंबे समय से वारदात कर रहा है. उसके खिलाफ 9 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं.